अनुक्रमणिका
Dushyant Kumar Top 6 Gazalas
दुष्यंत कुमार की 6 बेहतरीन ग़ज़लें
वो कहते थे –
दुष्यंत कुमार जी की जयंती पर उनकी 6 बेहतरीन ग़ज़लें
⇓
ग़ज़ल न. 1
हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए
मैं जिसे ओढ़ता बिछाता हूँ
वो ग़ज़ल आप को सुनाता हूँ
मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ
मैं किसी पुल-सा थरथराता हूँ
मैं अगर रौशनी में आता हूँ
और ज़्यादा वज़न उठाता हूँ
आज कितने क़रीब पाता हूँ
मैं फ़रिश्ता हूँ सच बताता हूँ |
– दुष्यंत कुमार
कहाँ तो तय था चराग़ाँ हर एक घर के लिए
,,,,,,, चराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए
चलें यहाँ से चलें और उम्र भर के लिए
ये लोग कितने मुनासिब हैं इस सफ़र के लिए
कोई हसीन नज़ारा तो है नज़र के लिए
वे मुतमइन हैं कि पत्थर पिघल नहीं सकता
मैं बेक़रार हूँ आवाज़ में असर के लिए
तेरा निज़ाम है सिल दे ज़बान-ए-शायर को
ये एहतियात ज़रूरी है इस बहर के लिए
जिएँ तो अपने बगीचे में गुल-मोहर के तले
मरें तो ग़ैर की गलियों में गुल-मोहर के लिए |
– दुष्यंत कुमार
इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है
नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है
इस दिए में तेल से भीगी हुई बाती तो है
एक खंडहर के हृदय-सी, एक जंगली फूल-सी
आदमी की पीर गूंगी ही सही, गाती तो है
यह अँधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है
पत्थरों से, ओट में जा-जाके बतियाती तो है
और कुछ हो या न हो, आकाश-सी छाती तो है |
– दुष्यंत कुमार
ये सारा जिस्म झुक कर बोझ से दोहरा हुआ होगा
मैं सजदे में नहीं था आप को धोखा हुआ होगा
मुझे मालूम है पानी कहाँ ठहरा हुआ होगा
वो सब के सब परेशाँ हैं वहाँ पर क्या हुआ होगा
कि इंसानों के जंगल में कोई हाँका हुआ होगा
वो सब कहते हैं अब ऐसा नहीं ऐसा हुआ होगा
ख़ुदा जाने यहाँ पर किस तरह जलसा हुआ होगा
कम-अज़-कम एक वो चेहरा तो पहचाना हुआ होगा |
– दुष्यंत कुमार
ये जो शहतीर है पलकों पे उठा लो यारो
अब कोई ऐसा तरीक़ा भी निकालो यारों
इस कबूतर को ज़रा प्यार से पालो यारों
लोग हाथों में लिए बैठे हैं अपने पिंजरे
आज सय्याद को महफ़िल में बुला लो यारों
आज सीवन को उधेड़ो तो ज़रा देखेंगे
,,,,,,, संदूक़ से वे ख़त तो निकालो यारों
रहनुमाओं की अदाओं पे फ़िदा है दुनिया
इस बहकती हुई दुनिया को सँभालो यारों
कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों
लोग कहते थे कि ये बात नहीं कहने की
तुम ने कह दी है तो कहने की सज़ा लो यारों |
– दुष्यंत कुमार
इन्हें भी पढ़िए – मेरे मन की बात
हमारा YOU TUBE – हिन्दी ज्ञान जरूर ज्वाइन करें
ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया |