Prerna Geet प्रेरणा गीत – Best Prerna Geet Lyrics in Hindi

31193 views
हिन्दी प्रेरणादायक गीत

 

Prerna Geet

Best Prerna Geet/प्रेरणा गीत in Hindi –

प्रेरणा दायक गीतों का बेहतरीन संग्रह 

प्रेरणादायी गीत /प्रेरणादायक गीत छात्रों के लिए हिंदी / प्रेरणा गीत संग्रह / Prerna Geet Lyrics in hindi / प्रेरणादायक गीत /प्रेरणा गीत लिखित / Inspirational Geet in Hindi / Geet for School / शिक्षा गीत / प्रेरणा गीत संग्रह

↓↓

हिन्दी के Best Prerna geet प्रेरणा गीत  कौन-कौन से हैं ? जो हमें प्रेरित करते हैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए – आइए साथियों जानते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन प्रेरणादायक गीतों के बारे में और वो भी पूरी व सही जानकारी के साथ ↓↓↓↓

दोस्तों अक्सर हम इंटरनेट पर ऐसे Prerna Geet प्रेरणा गीत की तलाश करते हैं जो हमें नई सीख दे .. हमें प्रेरित करे आगे बढ़ने के लिए.. और कभी-कभी हमें ऐसे गीतों की आवश्यकता किसी Programme function के लिए भी होती है मगर चुनौती ये है कि गीत की सही Lyrics व लय की सही जानकारी मिले कहाँ से ? अगर कहीं से मिलती भी है तो वह गलत, अशुद्ध ही मिलती हैं ….

इसलिए मेरी कोशिश हैं आप सभी तक प्रेरणा गीतों की सही लय व Lyrics की सही जानकारी पहुँचाने की .. ताकी आपको कठिनता का अनुभव न हो, Lyrics आपको नीचे लिखी मिल जाएँगी व लय की जानकारी आपको मेरे YouTube के video के माध्यम से प्राप्त हो पाएगी, जिसका Link मैंने Attach किया हुआ है .. |

बेहतरीन हिन्दी प्रेरणादायक गीत संग्रह /
Best Hindi Inspirational Songs Lyrics – प्रेरणा के गीत /
Prerna Geet Best Collections

 

 

  • जिन-जिन हिन्दी प्रेरणादायक गीतों को मैंने संकलित किया है उनकी List इस प्रकार है –
  • जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो
  • हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा
  • जिस दिन वेद के मंत्रों से धरती को सजाया जाएगा
  • सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
  • इतनी शक्ति हमें देना दाता

पहला Prerna Geet/प्रेरणा गीत 

जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो

Prerna Geet - हिन्दी प्रेरणादायक गीत

प्रेरणा गीत – जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो

जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो -2

आगे-आगे बढ़ना है तो 【हिम्मत हारे मत बैठो】-2

 

अन्तरा 1 ↓↓

 

चलने वाला मंजिल पाता बैठा पीछे रहता है

ठहरा पानी सड़ने लगता 【बहता निर्मल रहता है】-2

पाँव मिले हैं चलने के खातिर… ओ ओ ओ

पाँव मिले चलने के खातिर पाँव पसारे मत बैठो

आगे-आगे बढ़ना है तो 【हिम्मत हारे मत बैठो】-2

 

अन्तरा २↓↓

 

तेज दौड़ने वाला खरहा देखो पीछे रह गया

धीरे-धीरे चलकर देखो 【कछुआ बाजी मार गया】-2

चलो कदम से कदम मिलाकर.. ओ ओ ओ

चलो कदम से कदम मिलाकर दूर किनारे मत बैठो

आगे-आगे बढ़ना है तो 【हिम्मत हारे मत बैठो】-2

 

अन्तरा 3 ↓↓

 

धरती चलती तारे चलते चाँद रात भर चलता है

किरणों का उपहार बाँटने 【सूरज रोज निकलता है】-2

हवा चले तो महक बिखरे.. ओ ओ ओ

हवा चले तो महक बिखेरे तुम भी प्यारे मत बैठो

आगे-आगे बढ़ना है तो 【हिम्मत हारे मत बैठो】-3


दूसरा Prerna Geet/प्रेरणा गीत

  • ये वक्त ना ठहरा है, ये वक्त ना ठहरेगा यूँ ही गुजर जाएगा, घबराना कैसा..
prerna geet -

प्रेरणा गीत – ये वक्त न ठहरा है ये वक्त न ठहरेगा

 

ये वक्त ना ठहरा है, ये वक्त ना ठहरेगा,
यूँ ही गुजर जाएगा, घबराना कैसा

हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा..।

अन्तरा १ ↓↓

सागर के सीने से, पाए हैं जाे मोती – 2
लहरें कभी बलखाएँ, घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा..।

ये वक्त ना ठहरा है, ये वक्त ना ठहरेगा
यूँ ही गुजर जाएगा, घबराना कैसा…
हिम्मत से………….

अन्तरा 2 ↓↓

ये सुख दुःख जीवन में, आते और जाते हैं – 2
दुख पहले आ जाए, घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा..
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा..।


ये वक्त ना ठहरा है, ये वक्त ना ठहरेगा
यूँ ही गुजर जाएगा, घबराना कैसा…
हिम्मत से………….

अन्तरा ३↓↓

जब कदम बढ़ाए हैं, मंज़िल मिल जाएगी -2
है राह जरा मुश्किल, घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा..।

ये वक्त ना ठहरा है, ये वक्त ना ठहरेगा
यूँ ही गुजर जाएगा, घबराना कैसा…
हिम्मत से………….

अन्तरा ४ ↓↓

ये महक गुलाबों की, महकाती है गुलशन-2
काँटा कभी चुभ जाए घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा…
हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा..।

ये वक्त ना ठहरा है, ये वक्त ना ठहरेगा
यूँ ही गुजर जाएगा, घबराना कैसा..
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा ।


तीसरा Prerna Geet/प्रेरणा गीत –

  • जिस दिन वेद के मंत्रों से धरती को सजाया जाएगा उस दिन मेरे गीतों का त्योहार मनाया जाएगा
प्रेरणा गीत

Motivational Hindi Prerna Geet

जिस दिन वेद के मंत्रों से धरती को सजाया जाएगा

उस दिन मेरे गीतों का त्योहार मनाया जाएगा -2

 

अंतरा – १ ↓↓

 

धरती में सोना उपजेगा झूमेगी डाली-डाली

वीरानों की कोख से जिस दिन पैदा होगी हरियाली

विधवाओं की सूनी मस्तक पर फैलेगी जब लाली

निर्धन की कुटिया में जिस दिन दीप जलाया जाएगा

उस दिन मेरे गीतों का त्योहार मनाया जाएगा

जिस दिन वेद के मंत्रों से धरती को सजाया जाएगा

उस दिन मेरे गीतों का त्योहार मनाया जाएगा -2

 

अन्तरा २↓↓

 

खलियानों में खाली झोली भर जाएगी मेहनत से

इंसानों की मजबूरी जब टकराएगी दौलत से

सदियों का मासूम लड़कपन जाग उठेगा गफलत से

जिस दिन भूखे बच्चों को खाना खिलाया जाएगा

उस दिन मेरे गीतों का त्योहार मनाया जाएगा

जिस दिन वेद के मंत्रों से धरती को सजाया जाएगा

उस दिन मेरे गीतों का त्योहार मनाया जाएगा -2

 

अन्तरा 3↓↓

 

जिस दिन काले बाजारों में रिश्वतखोर नहीं होंगे

” ” ” ” मंदिरों के सौदाई धन के चोर नही होंगे

” ” ” ” सच कहने वालों के दिल कमजोर नहीं होंगे

” ” झूठी रश्मों को नीलाम कराया जाएगा

उस दिन मेरे गीतों का त्योहार मनाया जाएगा

जिस दिन वेद के मंत्रों से धरती को सजाया जाएगा

उस दिन मेरे गीतों का त्योहार मनाया जाएगा

त्योहार मनाया जाएगा, हाँ त्योहार मनाया जाएगा… |


चौथा Prerna geet/प्रेरणा गीत

  • सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु

hindi prerna geet

प्रार्थना गीत – सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु

करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु-२

हाँ.. करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु

 

न्तरा १↓

 

शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएँ हम

विद्या का वरदान तुम्हीं से पाएँ हम-२

हाँ.. विद्या का वरदान तुम्हीं से पाएँ हम

तुम्हीं से हैं सुबह तुम ही शाम प्रभु

करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु

करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु

 

अन्तरा २↓↓

 

गुरुओं का सत्कार कभी ना भूलें हम

इतना बनें महान गगन को छू लें हम-२

हाँ.. इतना बनें महान गगन को छू लें हम

तुम्हीं से आकाश तुम्हीं अंजाम प्रभु

करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु

करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु

हाँ… करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु -३

————————————————————–

पाँचवाँ गीत –

  • इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना…

hindi prerna geet

प्रेरणा गीत – इतनी शक्ति हमें दे न दाता

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मन का विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे,
भूलकर भी कोई भूल हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना……

अन्तरा -१ ↓↓

दूर अज्ञान के हो अँधेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जितनी भी दे भली ज़िन्दगी दे…

बैर हो ना किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना…
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे ,
भूलकर भी कोई भूल हो ना…

इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना……

अन्तरा २ – ↓↓

हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें क्या किया है अर्पण,
फूल खुशियों के बांटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाए मधुबन…

ओ.. अपनी करुणा को जल तू बहा के
कर दे पावन हर एक मन का कोना


हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना……

अन्तरा ३ – ↓↓

हम अँधेरे में हैं रौशनी दे
खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से
हम सज़ा पाँएँ अपने किये की
मौत भी हो तो सह लें ख़ुशी से….

कल जो गुज़रा है फिर से ना गुज़रे
आने वाला वो कल ऐसा हो ना…
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना

अन्तरा ४ – ↓↓

हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
सहमा-सहमा सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाए
जाने कैसे ये धरती थमी है..

बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना का ये अंत हो ना…
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे ,
भूलकर भी कोई भूल हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना……

हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना|


प्रेरणा गीत के Video

  • जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो 

        [penci_video url=”https://www.youtube.com/watch?v=8HSxftSzi1Y” align=”center” width=”” /]

  • ये वक्त न ठहरा है, ये वक्त न ठहरेगा

        [penci_video url=”https://www.youtube.com/watch?v=n3ajT3oUtmg” align=”center” width=”” /]

  • जिस दिन वेद के मंत्रों से धरती को सजाया जाएगा

          [penci_video url=”https://www.youtube.com/watch?v=rP91GqXPaVs” align=”center” width=”” /]

  • सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु

      [penci_video url=”https://www.youtube.com/watch?v=OqSC2B4QvRM” align=”center” width=”” /]

  • इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना

  [penci_video url=”https://www.youtube.com/watch?v=fXrn3Y-4848″ align=”center” width=”” /]

ये कुछ ऐसे प्रेरणा गीत हैं जो हमें हमेशा एक अच्छा इन्सान बनने व संघर्ष भरे जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते रहते हैं, इन गीतों को आप अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर कीजिएगा क्योंकि हो सकता हैं उन्हें भी ये गीत प्रेरित करे

मेरे द्वारा ऐसे ही बेहतरीन प्रेरणा गीतों का संकलन आगे भी जारी रहेगा, आपको ये प्रेरणा गीत कैसे लगे ? हमको जरूर बताइएगा और क्या-क्या सुधार हमें अपने ब्लॉग में करना चाहिए इस बारे में भी अपनी राय जरूर दीजिएगा क्योंकि आपकी राय हमारे लिए बहुत ख़ास है |

हिन्दी ज्ञान सागर

 


इन्हें भी पढ़ें – ये कहानी आपको हर निराशा से बाहर ला देगी  

 

Related Posts

1 comment

Kamal July 5, 2020 - 1:01 pm

Bahut acha collection hai ….

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
UA-172910931-1