आदिकाल प्रश्नोत्तरी/Hindi Sahitya Free Online Mock Test Series by हिन्दी ज्ञान सागर अप्रैल 29, 2021 written by हिन्दी ज्ञान सागर अप्रैल 29, 2021 1739 views Share 0 FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrWhatsappTelegramEmail Welcome to your आदिकाल प्रश्नोत्तरी/Hindi Sahitya Free Online Mock Test Seriesस्वागत है आदिकाल प्रश्नों की इस शानदार Quiz में - इस आदिकाल हिंदी साहित्य Quiz में कुल 30 प्रश्न शामिल हैं, प्रश्नों का स्तर बहुत सामान्य है यदि आप TGT Hindi या इसी के समतुल्य किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें आपका विषय आदिकाल है तो, ये प्रश्न आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे|आप आदिकाल से सम्बंधित इन प्रश्नों के माध्यम से स्वयं का मूल्यांकन भी कर सकते हैं जिस से आपको पता लग सके कि, आपकी तैयारी कितनी है | यदि आपका स्कोर 25+ है तो आपकी तैयारी ठीक है ये मान के आप चलें... ध्यान रहे ये आदिकाल की पहली Quiz है इसलिए प्रश्नों का स्तर सामान्य ही रखा गया है, इसके बाद की जो Quiz होंगी उसमें हम सरल से कठिन प्रश्नों की और अग्रसर होते चलेंगे |फिल्हाल आप आदिकाल प्रश्नों की इस पहली Quiz को शुरू कीजिए अंत मेंआपको आदिकाल प्रश्नों की PDF भी मिलेगी जिसे आप आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं.. शुभकामनाएंअब आप आगे बढ़ें Button पर Click करके Quiz शुरू कीजिए - 1. आदिकाल और भक्ति काल के बीच एक स्वर्णिम कड़ी किसे कहा गया है? जगनिक जायसी विद्यापति जयदेव 2. 'राजा मुंज' को पुरानी हिंदी का प्रथम कवि किसने माना है? चन्द्रधर शर्मा गुलेरी ने रामचंद्र शुक्ल जी ने राहुल सांक्रत्यायन ने हजारी प्रसाद द्विवेदी ने 3. निम्न में से कौन व्याकरण ग्रंथ के रूप में प्रतिष्ठित है। ] उक्तिव्यक्ति प्रकरण कुवलायानंद राउलवेल वर्ण रत्नाकर 4. 'सरहपा' का संबंध निम्न में से किस से है? रासो काव्य नाथ साहित्य जैन काव्य सिद्ध साहित्य 5. आदिकाल का समय 7 वीं शती के मध्य से 14 वीं शती के मध्य तक है? रामचंद्र शुक्ल जी के अनुसार मिश्रबंधुओं के अनुसार डॉ. नगेंद्र के अनुसार डॉ. रामकुमार वर्मा के अनुसार 6. अमीर खुसरो की भाषा है - परिष्कृत खड़ी बोली अपभ्रंश और पुरानी हिन्दी के बीच की भाषा फ़ारसी हिन्दी मिश्रित इनमें से कोई नहीं 7. प्रबंध चिंतामणि के रचनाकार हैं? कालिदास वल्लभाचार्य हेमचंद्र मेरुतुंग 8. सिद्धों की रचनाओं में किस रस की प्रधानता है? शान्त और वीर शृंगार और शान्त रौद्र और करुण शृंगार और करुण 9. विद्यापति ने कुल कितने ग्रंथों की रचना की? 10 14 16 12 10. आदिकाल में किस प्रकार का साहित्य लिखा जा रहा था? कृष्ण भक्ति पर आधारित काव्य निर्गुण की उपासना जन जीवन से हटकर राजाओं की वीरता का अतिरंजित वर्णन उपर्युक्त सभी 11. मिश्रबंधुओं की रचना का नाम बताइए - मिश्रबंधु साहित्य मिश्रबंधु विनोद मिश्रबंधु विलास मिश्रबंधु कवित्र 12. दोहकोश किसकी रचना है? देवसेन पुष्पदंत सरहपा स्वयंभू 13. इनमें से कौन सी भाषा आदिकाल की है? खड़ीबोली ब्रजभाषा डिंगल पिंगल अवधी 14. विद्यापति किस मत के अनुयायी थे? शाक्त शैव वैष्णव सूफी 15. निम्न में से कौन अपभ्रंश प्रभाव से मुक्त रचना है? नाथ साहित्य सिद्ध साहित्य श्रावकाचार पृथ्वीराज रासो 16. उत्तर अपभ्रंश को पुरानी हिन्दी किसने कहा? हजारी प्रसाद द्विवेदी डॉ. रामकुमार वर्मा चंद्रधर शर्मा गुलेरी आचार्य रामचंद्र शुक्ल 17. आल्हा और ऊदल नामक दो वीर सरदारों की वीरतापूर्ण लड़ाइयों का वर्णन मिलता है - पृथ्वीराज रासो में परमाल रासो में हम्मीर रासो में खुमाण रासो में 18. निम्न लिखित में से कौन चौरासी सिद्धों में नहीं है? कुक्कुरिया विरूपा कण्हपा शार्ङ्गधर 19. निम्न में से कौन सा नाम आदिकाल का नहीं है? सिद्ध सामंत काल वीरगाथा काल चारण काल गद्य काल 20. एक थाल मोती से भरा। सबके सिर पर आँधा धरा' किसकी पंक्ति है? स्वयंभू हेमचंद्र विद्यापति खुसरो 21. आदिकाल को प्रारंभिक काल किसने कहा? हजारी प्रसाद द्विवेदी मोहन अवस्थी ने रामकुमार वर्मा ने गणपति चंद्र गुप्त ने 22. निम्न में से किस रचना से हिंदी में श्रृंगार परंपरा का प्रारम्भ माना जाता है ? बीसलदेव रासो राउल वेल चन्दन बाला रास उपदेश रसायन रास 23. 'कीर्तिलता' की भाषा क्या है? लोकभाषा अवहट्ट प्राकृत साहित्यिक अपभ्रंश 24. निम्न में से कौन-सा ग्रंथ आदिकाल का नहीं है? खालिकबारी पद्मावत ढोला मारू रा दूहा वर्ण रत्नाकर 25. निम्न में से श्रृंगार काव्य है - जय मयंक जस चंद्रिका परमाल रासो बीसलदेव रासो पृथ्वीराज रासो 26. उपदेश रसायन रास के रचयिता हैं? मधुकर जिनदत्त सूरी कवि विद्याधर धनपाल 27. खड़ी बोली हिन्दी में सर्वप्रथम रचना करने वाले कवि का नाम है - अमीर खुसरो जायसी भारतेंदु हरिश्चंद्र विद्यापति 28. अपभ्रंश के प्रथम महाकवि कौन थे? हेमचंद्र स्वयंभू रामचंद्र सोमप्रभ सूरि 29. योगचर्या के रचयिता कौन हैं? देवसेन डोम्भिपा गोरखनाथ सरहपा 30. निम्नलिखित में से गोरखबानी का संपादन किसने किया था ? पीतांबर दत्त बड़थ्वाल ने स्वयंभू ने विद्यापति ने राहुल सांकृत्यायन ने 1 out of 6 Please fill in the comment box below. Time's up Share 0 FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrWhatsappTelegramEmail previous post Hindi Natak sahitya Quiz/हिन्दी नाटक महत्वपूर्ण प्रश्न/Hindi Natak Prashnottari next post Hindi Sahitya Quiz आधुनिक काल के महत्त्वपूर्ण प्रश्न 1 comment Juhee kumari सितम्बर 30, 2023 - 6:53 पूर्वाह्नmai pg – 1sem me hu mere lia very important channel h hindi gyan sagar thanks Reply Leave a Comment Cancel ReplySave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.
1 comment
mai pg – 1sem me hu mere lia very important channel h hindi gyan sagar thanks