Hindi Natak sahitya Quiz/हिन्दी नाटक महत्वपूर्ण प्रश्न/Hindi Natak Prashnottari by हिन्दी ज्ञान सागर अप्रैल 26, 2021 written by हिन्दी ज्ञान सागर अप्रैल 26, 2021 679 views Share 0 FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrWhatsappTelegramEmail हिन्दी नाटक प्रश्नोत्तरी - टॉप 25 महत्वपूर्ण प्रश्नहिन्दी 'नाटक विधा' पर क्विज/नाटक-नाटककार एवं उनकी विषयवस्तु पर आधारित प्रश्न -इस हिन्दी Test Series की दूसरी क्विज में हिंदी नाटक साहित्य के 25 महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है | यदि आप NTA -NET /JRF, कॉलेज व्याख्याता / पीजीटी (प्रवक्ता) / TGT या इनके समकक्ष परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यहाँ हिंदी नाटक विधा पर आधारित प्रश्नों की टेस्ट सीरीज आपको स्वयं का मूल्यांकन करने में बहुत मदद करेंगी, यहाँ पर अभी हिंदी नाटक Quiz का पहला भाग प्रस्तुत है जिसमें 25 प्रश्न व्याख्यात्मक हल के साथ शामिल हैं, इसके आलावा आपको पीडीएफ भी दी जा रही है जो आपको Quiz के अंत में मिल जाएगी आप Download कर पाएंगे, यदि आपका स्नेह मिला तो हिन्दी ज्ञान सागर आपके लिए जल्द ही हिंदी नाटक दूसरा भाग भी ले कर आएगा|अब आप आगे बढ़ें Button पर Click करके Quiz शुरू कर सकते हैं, समय की कोई पाबन्दी नहीं है आराम से ध्यानपूर्वक पढ़ कर क्विज दीजिए मेरी शुभकामनाएँ:) 1. 'भुवनेश्वर' निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्द हैं ? ऐतिहासिक नाटक समस्या नाटक असंगत नाटक सामाजिक नाटक 2. 'आह वेदना मिली विदाई, मैंने भ्रमवश जीवन संचित मधुकरियों की भीख लुटाई|' उपर्युक्त नाट्य गीत जयशंकर प्रसाद के किस स्त्री पात्र द्वारा गाया गया है ? सुवासिनी कोमा देवसेना मालविका 3. ''सच है, वीरता जब भगाती है, तब उसके पैरों से राजनीतिक छल-छंद की धूल उड़ती है|" यह कथन 'प्रसाद' कृत किस नाटक का है ? चन्द्रगुप्त स्कंदगुप्त अजातशत्रु ध्रुवस्वामिनी 4. हिंदी का पहला प्रतीक धर्मी नाटक है ? कामना रजत शिखर आषाढ़ का एक दिन वत्सराज 5. 'उत्तरायण' किसकी कृति है ? हजारी प्रसाद द्विवेदी रामचंद्र शुक्ल गणपति चंद्र गुप्त रामकुमार वर्मा 6. भारतेन्दु हरिश्चंद्र के निम्नलिखित रूपकों में से 'भाण' कौन-सा है ? वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति विषस्य विषमौषधम् भारत दुर्दशा नीलदेवी 7. एकांकी में संकलन त्रय से क्या आशय है - पात्र-भाषा वेशभूषा का समन्वय समय-स्थान काल की एकता देश-काल वातावरण का समन्वय समय-स्थान कार्य की एकता 8. निम्नलिखित में से किस एकांकी में संयुक्त परिवार की समस्या को उठाया गया है ? अधिकार का रक्षक बहनें सूखी डाली तौलिए 9. निम्नलिखित में से कौन पारसी नाटककार नहीं हैं ? आगाहशु 'काश्मीरी' राधे श्याम 'कथावाचक' विपिन कुमार अग्रवाल 'नारायण प्रसाद 'बेताब' 10. 'ताजमहल का टेंडर' किसका नाटक है ? अजय शुक्ला स्वदेश दीपक सुशील कुमार सिंह विभु कुमार 11. भारतेन्दु हरिश्चंद्र को 'भारतेन्दु' की उपाधि कब प्रदान की गई ?' 1878 ई. 1880 ई. 1884 ई. 1882 ई. 12. निम्नलिखित में से किस नाटक का प्रच्छन्न नायक 'गौतम बुद्ध' है ? अजातशत्रु विक्रमादित्य लहरों का राजहंस दशाश्वमेध 13. जन्मकाल के अनुसार निम्नलिखित नाटककारों का सही अनुक्रम है - शंकरशेष, मोहन राकेश, भीष्म साहनी, हरिकृष्ण प्रेमी मोहन राकेश, भीष्म साहनी, शंकर शेष, हरिकृष्ण प्रेमी भीष्म साहनी, हरिकृष्ण प्रेमी, शंकर शेष, मोहन राकेश हरिकृष्ण प्रेमी, भीष्म साहनी, मोहन राकेश, शंकर शेष 14. बर्नार्ड शॉ का प्रत्यक्ष प्रभाव लेकर सन् 1935 में हिंदी में एकांकी नाटक की रचना किसने की ? भुवनेश्वर प्रसाद उदयशंकर भट्ट रामकुमार वर्मा उपेंद्रनाथ 'अश्क' 15. जयशंकर प्रसाद के नाटक स्कंदगुप्त के सन्दर्भ में कौन सा कथन गलत है - इनमें गुप्त साम्राज्य की स्थितियों का चित्रण हुआ है स्कंदगुप्त नाटक के केंद्र में तलाक और पुनर्विवाह की समस्या है कलात्मक उत्कर्ष की दृष्टि से प्रसाद के प्रमुख नाटकों में इस नाटक की गणना की जाती है इसमें भारतीय और पाश्चात्य नाटक पद्धतियों का सुन्दर सामान्य हुआ है 16. 'जयवर्द्धमान' नाटक के लेखक कौन हैं ? डॉ. रामकुमार वर्मा उपेंद्र नाथ 'अश्क' उदयशंकर भट्ट सेठ गोविन्द दास 17. नाटक में कितने रसों का परिपाक माना जाता है ? दो दस सात आठ 18. "शकुंतला की अंगूठी" के नाटककार हैं ? सुरेंद्र वर्मा रमेश बक्षी प्रभाकर श्रोत्रिय शंकर शेष 19. 'नेपथ्य राग' किसका नाटक है ? मीरकान्त मृणाल पांडेय त्रिपुरारी शर्मा कुसुम कुमार 20. प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नलिखित रचनाओं का सही अनुक्रम क्या है ? पहला राजा, बकरी, स्कंदगुप्त, कोर्ट मार्शल कोर्ट मार्शल, स्कंदगुप्त, पहला राजा, बकरी स्कंदगुप्त, पहला राजा, बकरी, कोर्ट मार्शल बकरी, कोर्ट मार्शल, पहला राजा, स्कंदगुप्त 21. निम्नलिखित में से किस नाटक में कृष्ण और वेणुरती के प्रेम का प्रदर्शन है ? राधा सूर्यमुख कोमल गांधार सेतुबंध 22. 'मुद्राराक्षस' के 'तिलचट्टा' नाटक में 'तिलचट्टा' किसका प्रतीक है ? यौन कुंठाओं का मानव मन की पाशविक प्रवृत्तियों का अधिकारी वर्ग का स्वार्थपरता व् क्रूरता का समाजव्यापी संत्रास का 23. "समझदारी आने पर यौवन चला जाता है, जब तक माला गूँथी जाती है फूल कुम्हला जाते हैं|'' जयशंकर प्रसाद कृत 'चन्द्रगुप्त' नाटक का उक्त संवाद किस पात्र द्वारा बोला गया है? दांड्यायन चाणक्य चन्द्रगुप्त सिंहरण 24. 'इन्दरसभा' नाटक के लेखक हैं ? आगाहशु 'कश्मीरी' अमानत भारतेन्दु हरिश्चंद्र प्रताप नारायण मिश्र 25. मूलतः रंगमंचीय प्रयोगों की दृष्टि में रखकर लिखा गया इनमें सर्वश्रेष्ठ हिंदी नाटक है - नहुष सिन्दूर की होली रक्षाबंधन लहरों के राजहंस 1 out of 5 Please fill in the comment box below. आपका नाम आपका ई-मेल Share 0 FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrWhatsappTelegramEmail previous post Hindi Sahitya Quiz Practice/Hindi Quiz Questions and Answers next post आदिकाल प्रश्नोत्तरी/Hindi Sahitya Free Online Mock Test Series Leave a Comment Cancel ReplySave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.