Hindi Sahitya Quiz Practice/Hindi Quiz Questions and Answers by हिन्दी ज्ञान सागर October 28, 2020 written by हिन्दी ज्ञान सागर October 28, 2020 810 views Share 0 FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrWhatsappTelegramEmail Welcome to हिन्दी ज्ञान सागरMay 28, 2023 हिन्दी ज्ञान सागर Quiz No.- 1Just Click On Next Button And Start The Quiz 1. निम्न में से वर्णिक छंद है ? दोहा चौपाई सवैया रोला 2. निम्नलिखित में कौन सी पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है? ब्रज बघेली कन्नौजी डोगरी 3. निम्न में से 'तारसप्तक' में कौन कवि शामिल नहीं था? प्रभाकर माचवे नेमिचंद्र जैन भारत भूषण अग्रवाल रामधारी सिंह दिनकर 4. "संपत्तिशास्त्र" के लेखक कौन हैं? श्री धर पाठक आचार्य राम चंद्र शुक्ल महावीर प्रसाद द्विवेदी बाबू गुलाबराय 5. कौन-सी भाषा द्रविड़ परिवार की नहीं है? कन्नड़ मलयालम बंगाली तेलगू 6. 'अनन्त' शब्द में उपसर्ग पहचानिए - अ अन अन् अनन् 7. "पीपर पात सरिस मन डोला" में 'मन' क्या है? उपमेय उपमान वाचक धर्म 8. 'कामायनी' महाकाव्य में 'बुद्धि' का प्रतीक कौन है? मनु इड़ा श्रद्धा मानव 9. 'दशरूपकम्' के लेखक हैं - धनिक धनंजय मम्मट विश्वनाथ 10. 'कृतज्ञ' का विलोम क्या है ? कठिन कृपण कृतघ्न करुण 11. ' प्रबोधपचासा ' ग्रंथ के रचयिता कौन हैं? रामानंद कबीर मतिराम पद्माकर 12. मात्रा क्रम की दृष्टि से दोहा के ठीक विपरीत पड़ने वाले छंद का नाम है - रोला चौपाई सोराठा हरिगीतिका 13. 'अपभ्रंश का भवभूति' किसको कहा जाता है ? स्वयंभू सरहपा पुष्पदंत मधुकर कवि 14. अनुभाव के कितने रूप माने गए हैं? चार नौ तीन पाँच 15. नीचे दिए गए नामों में से कौन-से कवि वल्लभाचार्य के शिष्य नहीं हैं? चतुर्भुजदास सूरदास कुंभनदास परमानंददास 16. 'अज्ञेय' की 'असाध्य वीणा' किस प्रकार की कृति है? खण्ड काव्य प्रबंध काव्य महाकाव्य प्रलंब काव्य या लंबी कविता 17. 'भारत दुर्दशा' नाटक कितने अंकों में विभाजित करके लिखा गया है? सात छह आठ पाँच 18. प्रयोजनमूलक हिंदी में किस तत्व का अभाव होता है ? स्पष्टता तथ्यपरकता सम्प्रेषणशीलता कल्पनाशीलता 19. राजभाषा से क्या अभिप्राय है? सरकारी कार्यालयों की भाषा राज्य में बोलचाल की भाषा राष्ट्रभाषा संविधान की भाषा 20. "हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास" किसके द्वारा लिखा गया? नंदु दुलारे वाजपेयी डॉ राम कुमार वर्मा अज्ञेय रामस्वरूप चतुर्वेदी 21. 'रामरक्षा' स्तोत्र रचना के रचनाकार हैं? केशवदास नाभादास ईश्वरदास रामानंद 22. 'कारण के बिना कार्य के होने का वर्णन ' होने पर कौन-सा अलंकार होता है? असंगत विभावना विशेषोक्ति व्यतिरेक 23. विनायक में संधि है? यण दीर्घ अयादि गुण 24. विद्यापति किस रचना के आधार पर ''मैथिल कोकिल'' कहलाए? कीर्तिलता कीर्तिपताका पदावली उपर्युक्त सभी 25. 'प्रेमसागर' के लेखक हैं - ईशा अल्लाह खाँ सदल मिश्र लल्लू लाल जी बालकृष्ण भट्ट 26. 'गिरिधारी' में कौन सा समास है? तत्पुरुष अव्ययीभाव कर्मधारय बहुव्रीहि 27. "मैं नीर भरी दुख की बदली" - किसकी पंक्ति है? सुभद्रा कुमारी चौहान महादेवी वर्मा निर्मला जैन इंदु जैन 28. आदिकाल को 'आधार काल' किसने कहा? विश्वनाथ प्रसाद मिश्र धीरेंद्र वर्मा सुमन राजे मोहन अवस्थी 29. "हरिशंकर परसाई" के व्यंग्यात्मक निबंधों का लक्ष्य क्या है? पाठकों की वास्तविकता के प्रति आँखें खोलना पाठकों की भाव जड़ता को तोड़ना पाठकों में विडंबनाओं के प्रति आक्रोश और घृणा जगाना पाठकों को गंभीर हास्य प्रदान कराना 30. आचार्य 'शंकुक' किस मत के प्रवर्तक माने जाते हैं? अभिव्यक्तिवाद अनुमितिवाद भुक्तिवाद उत्पत्तिवाद 1 out of 3 Please fill in the comment box below. Share 0 FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrWhatsappTelegramEmail next post Hindi Natak sahitya Quiz/हिन्दी नाटक महत्वपूर्ण प्रश्न/Hindi Natak Prashnottari 1 comment Shivika September 7, 2022 - 11:07 pmWonderful Nice website Reply Leave a Comment Cancel ReplySave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.
1 comment
Wonderful
Nice website