Shabad Vichar Hindi Grammar Notes शब्द विचार प्रश्न उत्तर

5166 views
Shabd Vichar Hindi Grammar Notes

Shabad Vichar Hindi Grammar Notes

शब्द विचार प्रश्न उत्तर


  • Shabd Vichar Class 6
  • Shabd Vichar Class 7
  • Shabd Vichar Class 8

Shabad Vichar Hindi Grammar

 

प्रश्न १ – शब्द-विचार किसे कहते हैं ?
उत्तर – व्याकरण के जिस भाग में शब्दों के प्रकार (भेद) रूपांतर और व्युत्पत्ति आदि पर विचार किया जाता है, उसे शब्द-विचार कहते हैं।

रूपांतर का अर्थ – शब्द के रूप का बदलना।
व्युत्पत्ति का अर्थ – शब्द का वह मूल रूप जिस से वह निकला या बना हो।

प्रश्न २ – शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर – एक या एक से अधिक वर्णों के मेल से बने सार्थक वर्णसमूह को ‘शब्द‘ कहते हैं ।

जैसे

» स्+ए+ब्+अ = सेब |

» ब्+आ+ज़्+आ+र्+अ = बाजार।

» क्+अ+म्+अ+ल्+अ = कमल।

 

Shabad Vichar Hindi Grammar

शब्द और पद में अंतर -:

प्रश्न ३ – शब्द और पद में क्या अंतर है ?
उत्तर – शब्द जब अकेले प्रयोग में लाया जाता है, तब वह शब्द कहलाता है। जैसे – पुस्तक, हिन्दी, आदि। लेकिन जब इसी शब्द का प्रयोग वाक्य के रूप में होगा तो वह शब्द पद कहलाया जाता है ।

जैसे

पुस्तक – यह शब्द है।
वाक्य के रूप में प्रयोग – गीता मेरी प्रिय पुस्तक है – अब यह पुस्तक शब्द (पद) बन गया।

प्रश्न ४ – शब्द के कितने भेद हैं ? नाम लिखो ।
उत्तर – शब्द के चार भेद हैं। जिनके नाम निम्नलिखित हैं -:

१. अर्थ के आधार पर
२. प्रयोग के आधार पर
३. रचना या बनावट के आधार पर
४. स्रोत या उत्पत्ति के आधार पर

प्रश्न ५ – अर्थ के आधार पर शब्दों को कितने भागों में विभाजित किया जाता है ?
उत्तर – अर्थ के आधार पर शब्दों को दो भागों में विभाजित किया जाता है।

१. सार्थक शब्द
२. निरर्थक शब्द

प्रश्न ६ – सार्थक शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर – वे शब्द जिनका कोई न कोई अर्थ हो , सार्थक शब्द कहलाते हैं।
जैसे – अन्धकार, जंगल, ऊपर, नीचे, आदि।

नोट :- एकार्थी , अनेकार्थी , पर्यायवाची, विलोम शब्द, सार्थक शब्दों के अंतर्गत ही आते हैं।

प्रश्न ७ – निरर्थक शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर – ऐसे शब्द जिनका कोई अर्थ नहीं निकलता, निरर्थक शब्द कहलाते हैं।
जैसे – उलेको , तमका चौपा आदि।

प्रश्न ८ – प्रयोग के आधार पर शब्दों को कितने भागों में बाँटा गया है ?
उत्तर – प्रयोग के आधार पर शब्दों को दो भागों में बाँटा गया है । जिनके नाम है :-

१. विकारी शब्द
२. अविकारी शब्द

प्रश्न ९ – विकारी शब्द किसे कहते हैं?
उत्तर – जिन शब्दों के रूप में लिंग, वचन, काल, कारक, आदि के कारण, परिवर्तन आता है। उन्हें विकारी शब्द कहते हैं।

संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, - ये शब्द विकारी शब्दों के अंतर्गत ही आते हैं।

प्रश्न १० – अविकारी शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर – जिन शब्दों के रूप में लिंग, वचन, काल, कारक, के अनुसार कोई परिवर्तन नहीं आता है , उन्हें अविकारी शब्द कहते हैं।

क्रिया-विशेषण, संबंध बोधक, समुच्चय बोधक, विस्मयादि बोधक शब्द, अविकारी शब्दों के अंतर्गत ही आते हैं।

Shabad Vichar Hindi Grammar

 

प्रश्न ११ – रचना या बनावट के आधार पर शब्दों को कितने भागों में बाँटा गया है ?
उत्तर – रचना या बनावट के आधार पर शब्दों को तीन भागों में बाँटा गया है। जिनके नाम हैं -:

१. रूढ़ शब्द
२. यौगिक शब्द
३. योगरूढ़ शब्द

प्रश्न १२ – रूढ़ शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर – रूढ़ शब्द सबसे छोटा सार्थक शब्द होता है। इन्हें मूल शब्द भी कहा जाता है। ये ऐसे सार्थक शब्द होते हैं जिनके टुकड़े कर देने पर कोई अर्थ नहीं निकलता है।

जैसे – घर – रूढ़ शब्द है। यह एक सार्थक शब्द है

»  घ + र = टुकड़े करने पर और का कोई अर्थ नहीं निकल रहा है।

अन्य उदाहरण – कमल, कुर्सी, पुस्तक, कलम, मोर, आदि। ये सब रूढ़ शब्द हैं।

प्रश्न १३ – यौगिक शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर – ऐसे शब्द जो एक से अधिक सार्थक शब्दों के योग से बने हों, उन्हें यौगिक शब्द कहते हैं। इनके टुकड़े कर देने पर प्रत्येक शब्द का अर्थ भी निकलता है।

जैसे

» राजपुत्र = राज + पुत्र।

» अध + मरा = अधमरा।

» दूध + वाला = दूधवाला।

» अन + पढ़ = अनपढ़

प्रश्न १४ – योगरूढ़ शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर – ऐसे शब्द जो एक से अधिक सार्थक शब्दों के मेल से बने हों , लेकिन विशेष अर्थ की ओर संकेत करते हों, योगरूढ़ शब्द कहलाते हैं।

जैसे

> नीलकंठ = नील + कंठ ( विशेष अर्थ – नीले कंठ वाले शिव जी )
> दशानन = दश + आनन = ( दश मुख वाला – रावण )
> चतुर्भुज – चतुः + भुज ( चार भुजाओं वाले शिवजी )

अन्य उदाहरण – गजानन, गिरिधर, मेघनाद, लम्बोदर, आदि।

प्रश्न(15)- स्रोत या उत्पत्ति के आधार पर शब्द के कितने भेद हैं ? नाम लिखो |
उत्तर- चार भेद।

Shabad Vichar Hindi Grammar

• स्रोत या उत्पत्ति के आधार पर शब्द के भेदों के नाम –

१. तत्सम शब्द
२. तद्भव शब्द
३. देशज ,,,,
४. विदेशी ,,,,

प्रश्न(16)- तत्सम शब्द किसे कहते हैं उदाहरण सहित बताओ।
उत्तर-  ऐसे शब्द जो संस्कृत भाषा के हैं और बिना किसी परिवर्तन के हिंदी भाषा में प्रयोग में लाए गए हैं, तत्सम शब्द कहलाते हैं।

जैसे – अग्नि , रात्रि , हस्त , क्षेत्र , कर्म , कृषि , पुष्प , इत्यादि।

प्रश्न(17)- तद्भव शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर-  ऐसे शब्द जो संस्कृत भाषा के तो हैं, लेकिन हिंदी भाषा में परिवर्तित करके प्रयोग में लाए जाते हैं , तद्भव शब्द कहलाते हैं।

जैसे – आग, रात, हाथ, खेत, काम, खेती, फूल , आदि ।

नोट :- तद्भव शब्द के उदहारण जो लिखे हैं वो तत्सम शब्द के ही परिवर्तित रूप हैं।

प्रश्न(18)- देशज शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर- ऐसे शब्द जो अपनी भारतीय भाषाओं व बोलियों के शब्द हैं और उन शब्दों को हिंदी भाषा में शामिल कर लिया गया है, देशज शब्द कहलाते हैं। लेकिन ये भी है कि, इन शब्दों के मूल स्रोत का हमें ठीक-ठीक पता नहीं चलता।

जैसे – पगड़ी, जूता, पैसा, रोड़ा, खिचड़ी, फुनगी, इत्यादि ।

प्रश्न(19)- विदेशी शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर- विदेशी भाषाओं के कुछ शब्द ऐसे हैं जो हिंदी भाषा में आ गए हैं, उन शब्दों को विदेशी शब्द कहते हैं । इन्हें आगत शब्द (आए हुए ) भी कहा जाता है।

इनके कुछ उदाहरण इस प्रकार है -:

अरबी भाषा के शब्द – अखबार , अदालत , इन्साफ , रिश्वत , वकील, शतरंज, जुर्माना, दफ्तर, इत्यादि।

फ़ारसी भाषा के शब्द – आदमी, उम्मीद, खुशामद, गुब्बारा, गुलाब, चीज, जमीन, शिकार, सब्जी, आदि।

तुर्की भाषा – कुरता, कैंची, तोप, बन्दूक,बेगम, सौगात, आदि।

पुर्तगाली – आलपीन, आलमारी, कनस्तर, कमरा, तौलिया, इत्यादि।

अंग्रेजी भाषा के शब्द – स्कूल, डॉक्टर, स्टेशन, ट्रैन, रेलवे, बस, अफसर, इंजन, डॉक्टर, लालटेन, कप्तान, अपील, कमिश्नर, आदि।

अभ्यास प्रश्न -:

प्रश्न(20)- निम्नलिखित तत्सम शब्दों के तद्भव रूप लिखिए।

आम्र – आम
अग्नि – आग
स्वर्ण – सोना
सर्प – साँप
भ्राता – भाई
स्वप्न – सपना
नासिका – नाक

कर्ण – कान
घृत – घी
अक्ष – आँख
अश्रु – आँसू
क्षेत्र – खेत
अन्न – अनाज
अंधकार – अँधेरा

Shabad Vichar Hindi Grammar :-

प्रश्न(21)- निम्नलिखित शब्दों को पढ़िए और अलग-अलग शीर्षकों के नीचे लिखिए।

आग, चश्मा, पगड़ी, गृह

हाथ, अश्रु, स्कूल, मस्तिष्क, खुरपा

टॉप, खेत, अफसर, तृण, नोटिस

उत्तर-

तत्समतद्भव     देशज     विदेशी
काकआगखिड़कीनोटिस
गृहघरचश्माटॉप
अश्रुखेतपगड़ीअफसर
मस्तिष्कहाथखुरपास्कूल

इन्हें भी जरूर पढ़ें – संज्ञा किसे कहते हैं ?
Motivational story for Students – ये कहानी आपको हर निराशा से बाहर ले आएगी

Related Posts

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
UA-172910931-1