Home हिन्दी साहित्य उत्तराखंड अधिशासी अधिकारी परीक्षा सामान्य हिंदी पाठ्यक्रम – 2023

उत्तराखंड अधिशासी अधिकारी परीक्षा सामान्य हिंदी पाठ्यक्रम – 2023

by हिन्दी ज्ञान सागर
38 views
उत्तराखण्ड अधिशासी अधिकारी व कर राजस्व निरीक्षक परीक्षा पाठ्यक्रम

उत्तराखंड अधिशासी अधिकारी एवं कर राजस्व निरीक्षक परीक्षा

का सामान्य हिंदी सिलेबस – २०२३

UKPSC EO AND TRI LATEST SYLLABUS PDF


उत्तराखण्ड अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2023 यूकेपीएससी द्वारा आयोजित की जानी है, इस परीक्षा हेतु तैयारी के लिए सामान्य हिंदी का पाठ्यक्रम जो निर्धारित किया गया है, वह SYLLABUS हम PDF सहित यहाँ आपके समक्ष प्रस्तुत करने जा रहे हैं। आप जानते हैं किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम कितना महत्त्वपूर्ण होता है, बिना पाठ्यक्रम को ठीक से समझे बिना आप सफल हो नहीं सकते क्योंकि आप परीक्षा में सफल होने की रणनीति पाठ्यक्रम/SYLLABUS के आधार पर ही तैयार करते हैं। 

आइए जानते हैं उत्तराखंड अधिशासी अधिकारी एवं कर राजस्व निरीक्षक परीक्षा के लिए सामान्य हिन्दी (प्रश्न पत्र-१) का पाठ्यक्रम/SYLLABUS 

सबसे पहले जानते हैं परीक्षा किस तरह से नियोजित की जाएगी –


उत्तराखण्ड अधिशासी अधिकारी

परीक्षा का प्रकार

उत्तराखंड अधिशासी अधिकारी एवं कर राजस्व निरीक्षक की परीक्षा पूर्णतः वस्तुनिष्ठ रूप में होने वाली है। जिसमें दो प्रश्न-पत्र सम्मिलित होंगे। पहला प्रश्न-पत्र (सामान्य हिंदी) एवं दूसरा प्रश्न-पत्र (सामान्य अध्ययन) का रहेगा। दोनों प्रश्न-पत्र की प्रश्न संख्या व परीक्षा समय अलग-अलग नियोजित किया गया है। आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं –


लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार)

प्रश्न-पत्र – १ (सामान्य हिंदी)कुल प्रश्न – १०० समयावधि – २ घंटे 
प्रश्न-पत्र – २ (सामान्य अध्ययन)कुल प्रश्न – २००समयावधि – ३ घंटे 

पूरा पेपर ३०० अंक का रहेगा, जिसमें १०० प्रश्न सामान्य हिंदी व २०० प्रश्न सामान्य अध्ययन के रहेंगे।

आपको यह भी जानना चाहिए कि, क्या उत्तराखंड अधिशासी अधिकारी एवं कर राजस्व निरीक्षक २०२३ परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन/Negative Marking पद्धति अपनायी जाएगी ? जी हाँ प्रत्येक ग़लत उत्तर देने पर नकारात्मक मूल्यांकन पद्धति इस परीक्षा के लिए निर्धारित है।

नोट: – 

उक्त वस्तुनिष्ठ प्रकृति की परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन (Negative Marking) पद्धति अपनायी जाएगी । अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिये गये ग़लत उत्तर के लिए या अभ्यर्थी द्वारा 1 ही प्रश्न के 1 अधिक उत्तर देने के लिए चाहे दिए गए उत्तर में से एक सही ही क्यों न हो, उस प्रश्न के लिए दिए जाने वाले अंकों का एक चौथाई 1/4 दंड के रूप में काटा जाएगा । दंड स्वरूप प्राप्त अंकों के योग को कुल प्राप्तांक में से घटाया जाएगा।

जिस भी परीक्षा में नकारात्मक मूल्यांकन पद्धति को अपनाया जाता है उस परीक्षा में उन अभ्यर्थियों को विशेष फ़ायदा पहुँचता है जिनकी तैयारी बात अच्छी है क्योंकि ऐसी योजना आपको भीड़ से अलग करती है और आपको परीक्षा में सफल होना है, तो आपको तैयारी भी बेहतर ढंग से करनी होगी लेकिन इसके लिए सिलेबस को बहुत ध्यान से समझना और तत्पश्चात् सही योजना बनाना बहुत ज़रूरी है । चलिए त्तराखंड अधिशासी अधिकारी एवं कर राजस्व निरीक्षक परीक्षा २०२३ के लिए सामान्य हिंदी के पाठ्यक्रम को पढ़ते हैं, अंत में आप सामान्य हिन्दी के पाठ्यक्रम की PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।


उत्तराखंड अधिशासी अधिकारी एवं कर राजस्व निरीक्षक सामान्य हिंदी SYLLABUS – २०२३

सामान्य हिन्दी पाठ्यक्रम २०२३ 

  1. वर्ण विचार : स्वर एवं व्यंजन, स्वर और व्यंजन अवधारणाओं का वर्गीकरण । वर्णों का उच्चारण स्थान, अनुस्वार, अनुनासिक विसर्ग, आदि ।
  1. हिन्दी शब्द-समूह : तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी शब्द।
  1. हिंदी शब्द रचना : उपसर्ग प्रत्यय संधि समास ।
  1. हिंदी शब्द रचना :  पर्यायवाची विलोम शब्द ।
  1. हिंदी शब्द रचना : अनेकार्थक शब्द, शब्द युग्म, श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द ।
  1. वाक्यांश के लिए एक शब्द
  1. अशुद्धि शोधन : शब्दगत वर्तनी अशुद्धि शोधन, वाक्यगत अशुद्धि शोधन।
  1. लोकोक्ति एवं मुहावरे ।
  2. विराम चिह्न ।
  1. व्याकरण विचार : संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, लिंग, वचन, काल, कारक ।

DOWNLOAD PDF – UKPSC EO AND TRI LATEST SYLLABUS 2023

syllabus अधिशासी अधिकारी

 


उत्तराखण्ड अधिशासी अधिकारी परीक्षा हेतु सामान्य हिन्दी की इन पुस्तकों से आप अपनी तैयारी को सही आयाम दे सकते हैं –

सामान्य हिंदी की तैयारी के लिए उपयोगी पुस्तकें : BEST BOOKS 

  • सामान्य हिंदी – परीक्षावाणी
  • नालंदा सामान्य हिंदी
  • वस्तुनिष्ठ सामान्य हिन्दी (किरण पब्लिकेशन) for Practice

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!